Kisi app ko bina install kiye kaise chalaye

किसी एप्प को बीना इंस्टॉल किये कैसे चलाये 
दोस्तो कभी आपने सोचा है कि आप बिना इनस्टॉल किये किसी एप्प को कैसे चला सकते है अगर बिना इनस्टॉल किये किसी अप्प को चलने के लिए सोचा है तो मैं  आपको बताता हूँ की आप किसी एप्प को बिना इंस्टॉल किये कैसे चला सकते है लेकिन एक छोटी सी गड़बड़ है वो ये की ये सभी एप्प पर काम नहीं करता क्योंकि सभी app owner अपने एप्प को facebook के instant app के लिस्ट में अपने एप्प को नहीं डालते है

किसी अप्प को बिना इंस्टॉल किये कैसे चलाये

दोस्तों कुछ लोग बिना इनस्टॉल किये किसी एप्प को इसलिए चलाना चाहते है क्योंकि उनके फोन की RAM कम होती है और कुछ लोग अपने फोन में एक की भरमार नहीं लगाना चाहते हैं और कुछ लोगों की ऐप्स की हमेशा जरूरत नहीं होती है लेकिन यह चुकी केवल स्मार्ट फोन में काम करता है इसलिए अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आपको निराश होना पड़ेगा और इसमें एक बात यह भी है कि इसके लिए डेटा का होना जरूरी है
इसके दो तरीके हैं 
1.Facebook के द्वारा 
2.Chrome के द्वारा
क्योंकि Chrome के द्वारा एक को चलाने के लिए आपको कुछ इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि अभी सिर्फ Android वर्जन 6.0 पर आया है इसमें आए फोन पर चलता है और ज्यादातर लोगों के पास जैकब वर्जन के फोन है इसलिए मैं आपको Facebook के द्वारा किसी एक को बिना install की चलाने की ट्रिक बताऊंगा 
1. इसके लिए आपको Facebook ऑफिशियल पेज पर जाना होगा और वहां लॉगइन करना होगा
2. लोगिन करने के बाद सर्च option में जाएं और अपने एप्प का नाम लिखें
जैसे मैंने लिखा 8 ball pool
Facebook searched 8 ball pool
facebook search


इसके बाद पीपल वाले ऑप्शन के बस बगल में तीन बिंदु वाला ऑप्शन मिलेगा उसे टच कीजिए और उसमें से ऐप्स को चुनिए अब वह ऐप्स आपके सामने होगी
4.अगर आप चाहे तो नीचे की तरफ स्क्रोल करके एप्प को ढूंढ सकते हैं
दोस्तों यह मेरा पहला पोस्ट है और अगर इसमें कुछ गलती हो तो क्षमा कीजिएगा और अगर आपको अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें धन्यवाद



Comments